ताजा ख़बरें
मतदान केंद्रों पर मुस्तैद लहार पुलिस, शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान।

मतदान केंद्रों पर मुस्तैद लहार पुलिस, शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक तथा एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा, si ध्यानेंद्र यादव सीआरपीएफ की चार्ली कंपनी के बल के साथ लहार के सभी 84 मतदान केदो पर पुलिस पार्टियों द्वारा लगातार भ्रमण कर दुरुस्त व्यवस्था बनाए रखी है,शांति से जारी है मतदान।
प्रशासन और पुलिस की अपील निर्भय होकर करें मतदान, अपने मताधिकार का प्रयोग करें।