No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड थाना ऊमरी क्षेत्र में सवारी ऑटो एवं कार की टक्कर हो जाने से घायल 03 व्यक्तियों को डायल-112/100 जवानों ने एफ़आरव्ही वाहन से अस्पताल पहुँचाया।

भिंड थाना ऊमरी क्षेत्र में सवारी ऑटो एवं कार की टक्कर हो जाने से घायल 03 व्यक्तियों को डायल-112/100 जवानों ने एफ़आरव्ही वाहन से अस्पताल पहुँचाया।

भिण्ड के थाना ऊमरी क्षेत्र टोल प्लाज़ा के पास सवारी ऑटो एवं कार के बीच एक्सिडेंट हो गया है, 03 व्यक्ति घायल हैं। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 29-07-2025 को दोपहर 12:09 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना ऊमरी क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सोनू दुबे एवं पायलेट प्रमोद ने मौके पर पहुँचकर बताया कि सवारी ऑटो एवं कार का आपस में एक्सिडेंट हो गया था जिसमें तीन व्यक्ति दुशमत पिता सतेन्द्र उम्र 18 वर्ष , धर्मेंद्र सिसोदिया पिता लाल सिंह उम्र 27 वर्ष एवं उर्मिला पत्नी कृष्णकुमार तोमर घायल हो गए है। डायल-112/100 जवानों ने घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय ऊमरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

a

Related Articles

Back to top button