ताजा ख़बरें
पुलिस ने सायबर की मदद से 20 दिन में खोजे 5 लाख 40 हजार रूपये के 27 मोबाईल,गुम मोबाईल पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।

पुलिस ने सायबर की मदद से 20 दिन में खोजे 5 लाख 40 हजार रूपये के 27 मोबाईल।
गुम मोबाईल पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
भिंड में प्रतिदिन वरिष्ठ कार्यालयों एवं थाना देहात पर मोबाईल गुम होने के आवेदन प्राप्त हो रहे थे। जिस पर भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं सीएसपी अरुण उइके व डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर के द्वारा सभी थानों को मोबाईल खोज कर फरियादी को प्रदाय करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसपर देहात थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में सायबर सेल भिण्ड की मदद से गत 20 दिनों में 27 मोबाईल कीमती 5 लाख 40 हजार रूपये जो केरल, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से खोजकर एकत्रित किये गये। बरामद मोबाईल आवेदकों को वितरित किए गये, गुम मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




