ताजा ख़बरें
17 मार्च को पावई माता मंदिर पर नेशनल हाईवे के चोंड़ीकरण की मांग को लेकर होगा संत समागम।
10 अप्रैल अखंड आंदोलन के लिए पूज्य संत भगवान की धर्म सभा 17 मार्च को पावई माता मंदिर पर सुबह 9.30 बजे रखी गई हैं, जिसमें अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज के अलावा महामंडलेश्वर हरिनिवास अवधूत जी महाराज चिलोंगा, संत प्रेमानंद सरस्वती चामुण्डा महाराज, संत कमल दास जी महाराज, संत प्रद्युम्न महाराज जी मसूरी,पावई माता मंदिर के पुजारी किसनदास जी महाराज के अलावा समाजसेवी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।




