शाम ढलते ही ढाबे (होटल) बन जाते हैं अहाते,खाने के साथ-साथ परोसी जाती है शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।

शाम ढलते ही ढाबे (होटल) बन जाते हैं अहाते,खाने के साथ-साथ परोसी जाती है शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।
भिंड जिले के सड़क के किनारे ज्यातातर संचालित ढावे (होटल) बने मयखाने,शाम ढलते ही ढाबे बन जाते हैं अहाते जी हां ऐसे ही ढावो पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है, दरअसल आवकारी विभाग को सूचना मिली थी कि गोहद क्षेत्र में संचालित ढावो में खाने के साथ-साथ शराब भी परोसी जा रही है, जिस पर आवकारी विभाग ऐसे ढावो पर कार्रवाई की है।
*2 ढावो पर की गई कार्रवाई!* दीपावली से पहले आबकारी विभाग भी एक्शन में नजर आ रहा है,बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने गोहद क्षेत्र में संचालित दीपांशी एवं गुलाव ढावो पर कार्रवाई की है वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है, यहां पर बता दें कि सरकार की मनसा अनुसार अहाते बंद कर दिए गए थे जिसके बावजूद भी होटल या ढाबा संचालक चोरी चुपके खाने के साथ-साथ शराब भी परोस रहे थे, जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है।




