No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशन में झांसी मंडल के द्वारा की गयी राजस्व बचत।

मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशन में झांसी मंडल के द्वारा की गयी राजस्व बचत।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा – निर्देशन में झाँसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल माह में मध्य प्रदेश क्षेत्र से रु. 5.28 करोड़ की बिजली व्यय में राजस्व बचत की गयी है ।उक्त बचत खुले बाजार से बिजली खरीद से संभव हुई है । पूर्व में मंडल द्वारा बिजली चुनिन्दा माध्यम से ही ली जाती थी, जिसके फलस्वरूप हमें उनकी तय की गयी दरों के अनुसार ही भुगतान करतना पड़ता था, परन्तु अब खुले बाजार से बिजली खरीद से खुली स्पर्धा के चलते कम दरों में बिजली उपलब्ध हो सकी है ।मध्य प्रदेश क्षेत्र के (10 Traction Sub Stations) दतिया, हेतमपुर, ग्वालियर, भिंड, हरपालपुर, निवाड़ी, मालनपुर , ईशानगर, सांक एवं बसई सब स्टेशन के माध्यम से उक्त राजस्व की बचत की गयी है।

a

Related Articles

Back to top button