ताजा ख़बरें
नौधा ग्राम पंचायत में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गांव पूजन किया गया।

नौधा ग्राम पंचायत में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गांव पूजन किया गया।
भिंड जिले के रौन जनपद के अंतर्गत आने वाले नौधा ग्राम पंचायत में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौपूजन किया गया, पंडित विकास पाराशर ने मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से गौ पूजन कराया। इस मौके पर गायों को नहला कर उन्हें फूल माला पहनाई गई और तिलक बंधन किया गया, इसके अलावा उन्हें मिठाई भी खिलाई गई। गौ पूजन के अवसर पर जनपद सदस्य प्रताप बघेल, ग्राम पंचायत के सरपंच दयाल शरण खरे, सचिव रविंद श्रीवास्तव,रोजगार सहायक सचिव ओमप्रकाश लहरी, पशु चिकित्सक डॉ देवब्रत सिंह रौन सहित पंच एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में गौसेवक धर्मेंद्र जाटव, सुनील रत्नाकर, अनीता कुशवाह, प्रभु बाल्मीकि का सम्मान किया गया।




