देहात पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पाईप के डंडे बरामद।

देहात पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पाईप के डंडे बरामद।
दिनांक 28.06.24 को ग्राम मोहन सिंह का पुरा निवासी फरियादी ने घायल अवस्था में रिपोर्ट किया कि वह आईटीआई तिराहा के पास खड़ा था तभी वहां पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार उसके पास रुकी कार में से उसके पडोसी गाँव सुल्तान सिंह का पुरा ऊमरी के रहने वाले चार व्यक्ति उतरे व उसे चारों व्यक्तियों ने जबरजस्ती कार की पीछे बाली सीट के नीचे लिटा दिया कार के अन्दर दो लोग और बैठे थे। सभी लोग उसे लेकर अकोडा से पहले मिलने बाली नहर पर ले गये एवं पुलिया के नीचे ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर सभी लोगो ने प्लास्टिक के पाइप से मारपीट कर घायल अवस्था में गाँव के पास छोड कर चले गये । रिपोर्ट पर से थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा अपहरण, बलवा, मारपीट, जान मारने की धमकी आदि संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के द्वारा गम्भीरता से लिया गया। आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्त में लेने के लिये चार टीमें लगा दी गयीं। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं सीसीटीवी कैमरों से जानकारी एकत्रित की गयी मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपीगणों तक पहुंचने का प्रयास किया। जिसमें दो आरोपीगणों को कुछ घण्टों के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक के पाईपों के डण्डों को जप्त किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी मुकेश कुमार, उनि विजय शिवहरे, उनि प्रमोद तोमर, उनि रविन्द्र मांझी, प्रआर सोनेन्द्र सिंह, गुरूदास सोही, सन्दीप राजावत, बृजनन्दन, सुभाष तोमर, भूपेन्द्र राजावत, भूपेन्द्र तोमर, राहुल शुक्ला, अनिल जाट, दीपक जादौन, अतुल पाण्डेय, देवेन्द्र शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




