No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिण्ड में स्टेट साइबर के कुशल विशेषज्ञों द्वारा साइबर जागरूकता सेमिनार।

भिण्ड में स्टेट साइबर के कुशल विशेषज्ञों द्वारा साइबर जागरूकता सेमिनार।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन पर जिलों के विभिन्न थाना अंतर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत साइबर, यातायात एवं नारकोटिक्स जागरूकता बढ़ाने संबंधी कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक एवं सार्वजनिक स्थानों में किए जा रहे।इसी क्रम में आज शहर के गीतांजलि गार्डन में एक साइबर जागरूकता विषय पर सेमिनार स्टेट साइबर के कुशल विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु आयोजित किया गया है।छात्रों को वर्तमान समय में हो रहे साइबर संबंधी अपराध जैसे कि डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया अकाउंट हेकिंग / क्लोनिंग, ऑनलाईन शॉपिंग, ऑनलाइन गेमिंग, स्मार्ट फोन/ टैबलेट और अन्य कनेक्टेड डिवाइस का सुरक्षित उपयोग, बैंक खाते / यूपीआई में लेनदेन करते समय आवश्यक सावधानियो के बारे में बताया गया एवं साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लोगों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।इस अभियान का उद्देश्य ज़िले में साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाकर लोगों को सुरक्षित और जागरूक बनाना है। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में सह‌योग करें और साइबर अपराधों से सतर्क रहे।आने वाले दिनों में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न थाना एवं शासकीय भवन/स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे।उक्त कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक भिण्ड की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस बल, एनसीसी कैडिट, एमजेएस कॉलेज के बच्चों एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button