No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड/ गोहद के खारे पानी वाले 45 गांवों में मीठा पानी उपलब्ध कराएं, साथ ही बरसात के कारण कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो – चंबल आयुक्त।

भिंड/ गोहद के खारे पानी वाले 45 गांवों में मीठा पानी उपलब्ध कराएं, साथ ही बरसात के कारण कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो – चंबल आयुक्त।

चंबल आयुक्त ने संभागीय अधिकारियों की बैठक लेते समय चम्बल भवन में दिये निर्देश।

चम्बल संभागायुक्त संजीव कुमार झा ने संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बरसात के कारण कहीं कोई घटना घटित न हो और प्रगतिरत कार्यो में अधिकारी तेजी लायें। ताकि प्रदेश सरकार का विकास का लक्ष्य जल्द प्राप्त हो। यह निर्देश उन्होंने संभागीय अधिकारियों की बैठक लेते समय चम्बल भवन में बुधवार को दिये। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह, पंचायती राज के उपसंचालक अशोक निम, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, सिंचाई, पीआईयू, कृषि, पीएचई और जल निगम के संभाग स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

चम्बल संभागायुक्त संजीव कुमार झा ने पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, सिंचाई, पीआईयू, कृषि, पीएचई और जल निगम के विभागों में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि प्रगतिरत कार्यो में अधिकारी तेजी लायें। उन्होंने कहा कि पुल-पुलिया पर बरसात का पानी पहुंचने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये सूचना बोड लगायें, पानी उतरने के बाद उसे चैक करें, तभी निकलने के लिये निर्देश दें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग छोटे-छोटे डेम बनाये, ताकि सिंचाई के रकवे के लिये पानी उपलब्ध हो सके और जल स्तर स्थिर बना रहे।

निर्माण विभाग के अंतर्गत उन्होंने पीआईयू को निर्देश दिये कि स्थल विवाद के कारण जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं उनकी सूची दें, ताकि कलेक्टरों को निराकरण के लिये भेजा जा सके।

चंबल आयुक्त ने नगरीय प्रशासन और पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि जल स्त्रोतों में क्लोरिन की गोलियां डलवायें, समय-समय पर पानी की टेस्टिंग करायें। हेण्डपंपों के आसपास गंदा पानी जमा ना हो ,यह सुनिश्चित करें।

गोहद के 45 गांवों में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी उपलब्ध हो सके इसके लिये प्लानिंग करें। उन्होंने अंत में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के संबंध में भी विस्तार से निर्देश दिये।

a

Related Articles

Back to top button