ताजा ख़बरें
कलेक्टर ने पटवारी हल्का ग्राम रतनूपुरा को किया निलंबित।

कलेक्टर ने पटवारी हल्का ग्राम रतनूपुरा को किया निलंबित।
शासकीय राजस्व अभिलेख में हेरा फेरी करने पर की गई कार्रवाई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पटवारी हल्का ग्राम रतनूपुरा नरेन्द्रसिंह राजावत को शासकीय राजस्व अभिलेख में हेरा फेरी करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नरेन्द्र सिंह राजावत पटवारी हल्का ग्राम रतनपुरा तहसील भिण्ड नगर के द्वारा अपनी वेब जी.आई.एस.आई.डी. का दुरुपयोग कर शासकीय राजस्व अभिलेख में हेरा फेरी करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में नरेन्द्रसिंह राजावत पटवारी का मुख्यालय तहसील रौन रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।




