No Slide Found In Slider.
धर्म

बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ धाम में लगा विशाल मेला। करीब 5 लाख श्रद्धालुओ के दर्शन का अनुमान।

बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ धाम में लगा विशाल मेला। करीब 5 लाख श्रद्धालुओ के दर्शन का अनुमान।

सखी भेष में विराजित हैं हनुमान जी।

डॉ हनुमान के नाम से भी जानी जाती हैं दंदरौआ धाम के हनुमान जी।

भिंड जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहगांव क्षेत्र में सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर है, जहां प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को भक्तों की अपार भीड़ होती है, वही साल में एक बार बुढ़वा मंगल के दिन यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इस बार भी बुढ़वा मंगल के दिन भक्तों के दर्शन के लिए रात 12 से मंदिर के पट खोल दिए थे, जो की देर रात 12 तक दर्शन होंगे। वहीं 5 लाख से अधिक भक्तों के द्वारा दर्शन करने का लगाया जा रहा है अनुमान।

डॉ हनुमान के नाम से जाने जाते हैं दंदरौआ सरकार।

सुप्रसिद्ध दंदरौआ सरकार डॉ हनुमान जी के नाम से जाने जाते हैं ऐसी मान्यता है कि कैंसर जैसे असाध्य रोगों से दर्शन एवं परिक्रमा मात्र से ही छुटकारा मिल जाता है। हनुमान जी की खास विशेषता यह है कि वह सखी बेस में विराजमान है, मंदिर में दर्शन के लिए भिंड से ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों एवं विदेशों से भी भक्त आते हैं ऐसा बताते हैं कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद।

दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल को लेकर प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। बुढ़वा मंगल मेले को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ असित यादव ने मेला के पहले ही मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था, चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, वहीं मुख्य मार्ग पर जाम ना लगे इसको लेकर मंदिर के चारों तरफ करीब 3 से 5 किलोमीटर पहले ही वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था, जिसकी वजह से जाम जैसी स्थिति नहीं बनी और भक्तों को आसानी से दर्शन हुए।

पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार वितरण।

बुढ़वा मंगल के दिन दर्शन के लिए हजारों की संख्या में मुरैना ग्वालियर एवं दूर दराज अंचल से भक्त पैदल भी पहुंचते हैं। भक्तों के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार की करी गई व्यवस्था, भूमिया सरकार के महंत हरीओम दास महाराज के द्वारा भी आने जाने वाले भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा भक्तों को कोई परेशानी ना हो उचित लाइटिंग, साफ सफाई और भजन कीर्तन की व्यवस्था भी की गई।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button