ताजा ख़बरेंधर्म
बालाजी दरबार कथा में शामिल हुए दंदरौआ सरकार, व्यास पीठ से सुनाई हनुमंत कथा, पांचवें दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़।
बालाजी दरबार कथा में शामिल हुए दंदरौआ सरकार, व्यास पीठ से सुनाई हनुमंत कथा, पांचवें दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़।
भिंड शहर के मीरा कॉलोनी बालाजी दरबार में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन दंदरौआ धाम के पीठाधीश्वर रामदास महाराज पंहुचे और व्यास पीठ से हनुमान जी की कथा का वर्णन किया,बालाजी सरकार के मंहत चौहान बाबा ने दंदरौआ सरकार से आशीर्वाद लिया। कथा वाचक पवन शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन
श्रीमद् भागवत कथा के 5 वें दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पूतना वध, यशोदा मां के साथ शरारतें, माखन चोरी, कालिया नाग मर्दन का वर्णन किया।कथा को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंच रहे श्रोता ।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




