No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पोषण अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में पोषण क्विज का हुआ आयोजन।

पोषण अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में पोषण क्विज का हुआ आयोजन।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन की निर्देशन में पोषण अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय एम जे एस महाविद्यालय में पोषण क्विज का आयोजन किया गया जिसमें क्विज मास्टर बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा क्विज संपन्न कराया गया। क्विज के बाद पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे, विशेष अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरए शर्मा द्वारा की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा पोषण अभियान एवं मिशन शक्ति बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ और जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के संदर्भ में आयोजित विभिन्न गतिविधियों रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, मेहंदी, भाषण और क्विज में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप डायरी प्रदाय की गई,विभिन्न विधाओं में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा अपेक्षा की गई कि यह योजनाएं जिनके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है केवल गतिविधियों तक ही सीमित ना रहे अपितु इनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो जिससे यह योजना वास्तविक हितग्राही तक पहुंच सके और समाज में एक सकारात्मकता आए ।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों पुरस्कार विजेताओं और महाविद्यालय स्टाफ से अपेक्षा की गई। इसी तरह के कार्यक्रम महाविद्यालय में सतत आयोजित किए जाने चाहिए राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय केडेट कोर का प्रमुख उद्देश्य ही समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद् काम करना है और समाज का जो कमजोर तबका है महिलाएं, बच्चे, उनके संबंध में जितनी भी योजनाएं हैं वह केवल महिला बाल विकास तक ही नही बल्कि अन्य विभागों के संबंध में भी आप उनको सीख कर उनका प्रचार प्रचार कर सकते हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक संचालित किया जा रहा है जिसमें भिंड जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेक्टर परियोजना स्तरों पर विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालय में गतिविधियां आयोजित की जा रही है और छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया गया कि पोषण अभियान अंतर्गत पोषण मटका, पोषण थाली, पोषण रेस ,पोषण रैली, पोषण प्रभात फेरी एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी का विशेष कर महिलाओं, बच्चों, किशोर ,किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है जिससे वह स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों का एक सिस्टमैटिक तरीके से उपयोग करते हुए उनसे अधिक से अधिक लाभ ले सके और कम से कम बीमार पड़े और स्वस्थ दिनचर्या अपनाय। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर अनिता बंसल महिला बाल विकास से आनंद मिश्रा लेखपाल, जितेंद्र शर्मा आंकड़ा विश्लेषक महाविद्यालय का अन्य स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में पैसे सभी प्रतियोगिता कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉक्टर अनिता बंसल द्वारा किया गया।

a

Related Articles

Back to top button