युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस।

युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस।
मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां 18 वर्षीय राजू यादव नाम के युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस,शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक राजू यादव के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई को उसका दोस्त सुमित नरवरिया अपने साथ लेकर गया था और मृतक राजू यादव आखरी बार सुमित के साथ ही देखा गया है, मृतक के भाई ने फोन भी लगाया मगर फोन रिसीव नहीं हुआ, सुबह देखा तो घर के बाहर राजू यादव का शव मिला, मृतक के भाई ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी उसके शव को द्वार पर छोड़ कर फरार हो गए।
घटना के बाद एसडीओपी संजय कोच्छा एवं गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र यादव मौके पर पुलिस फोर्स सहित पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वही एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि गोलीबारी में युवक की मौत हुई है, घटना का कारण अज्ञात है और आरोपी भी अज्ञात है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, जल्द ही हत्या का खुलासा होगा।




