लोकसभा निर्वाचन की 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर कलेक्टर की प्रेसवार्ता।

लोकसभा निर्वाचन की 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर कलेक्टर की प्रेसवार्ता।
भिण्ड दतिया लोकसभा निर्वाचन की 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता को लेकर मीडिया को जानकारी दी, जिसमे उन्होंने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा की 4 जून को शासकीय आईटीआई कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी, जिसमें पोस्टल बेलेट की मतगणना एवं ईटीपीबीएस की स्कॅनिंग प्रारंभ होगी। 30 मिनट पश्चात् ईव्हीएम की मतगणना भी प्रारंभ होगी, जो समानांतर चलेगी, मतगणना के लिए 97 टेबलें लगाई जाएंगी,मतगणना कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण, बीड़ी, तम्बाकू ज्वलनशील पदार्थ आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों / मतगणना अभिकर्ताओं एवं शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




