रिहायशी इलाके में अवैध बारूद बेचने वाले आरोपी को सिटी पुलिस ने पकड़ा।

रिहायशी इलाके में अवैध बारूद बेचने वाले आरोपी को सिटी पुलिस ने पकड़ा।
आरोपी के कब्जे से 1लाख रुपए से अधिक की बारूद बरामद।
दीपावली से पहले अवैध बारूद बनाने व बेचने वाले कारोबारी सक्रिय। ऐसे ही एक रिहायशी इलाके हाउसिंग कालौनी में अवैध बारूद बेचने व रखने वाले कारोबारी के खिलाफ सिटी कोतवाली प्रभारी प्रबीण चौहान को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी दुकान में देशी व फैक्ट्री निर्मित पटाखों का अवैध स्टोक रखे है यदि जल्दी दबिश देकर नहीं पकड़ा गया तो निश्चित ही रिहायशी इलाके में पटाखों का विस्फोट हो सकता है, जिससे जन हानि होने की संभावना हो सकती है।
*एसपी के निर्देशन में अवैध बारूद बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई!* पूरे मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर देवीदीन अनुरागी ने बताया कि एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स ने
दुकान की तलाशी ली तो दुकान के गोदाम में भारी मात्रा में आतिशबाजी पटाखे देशी एव कारखाना निर्मित रखा मिला। जब उक्त व्यक्ति से आवासीय वस्ती में पटाखे बेचने व रखने सबंधी वैध दस्तावेज लाईसेन्स चाहा गया तो उसके पास कोई लाईसेन्स न होना बताया गया जिसपर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




