ग्रीष्म ऋतु में पेय जल की उपलब्धता सुलभ हो इसके लिए सभी इंतजाम किए जाए – चंबल संभागायुक्त।

ग्रीष्म ऋतु में पेय जल की उपलब्धता सुलभ हो इसके लिए सभी इंतजाम किए जाए – चंबल संभागायुक्त।
चम्बल संभाग आयुक्त संजीव कुमार झा ने संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर व पीएचई, एमपीईबी, नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय मुरैना की सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की।जिसमें भिंड एवं श्योपुर जिले के कलेक्टर और अन्य अधिकारी वी सी के माध्यम से उपस्थित रहे।आयुक्त चम्बल संभाग संजीव कुमार झा ने पेयजल की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि आने वाले समय में गर्मी की प्रचंडता बढ़ेगी और पेयजल आपूर्ति सुचारू ढंग से बनी रहे यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर हो सकती है।
इसके लिए जिलों में समीक्षा बैठक कर कार्ययोजना तैयार करें। आने वाले समय में जल संकट एवं तापमान को देखते हुये चम्बल संभाग के सभी जिले कॉल सेंटर स्थापित करें।
जिसमें जिला पंचायत व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी पेयजल प्रबंधन की लगातार मॉनीटरिंग करें, व समन्वय कर, पेयजल स्रोत के खराब हैंड पंपों को शीघ्र सुधारने की व्यवस्था कराए।
बोरबेल में डाली जाने वाली पानी की मोटर स्पेयर में रखें जिससे जल आपूर्ति बाधित न हो।
मिशन मोड में काम करते हुए जिले में पेयजल की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। यह निर्देश आयुक्त चंबल संभाग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट मुरैना से संभाग के तीनों जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।
बैठक में कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव, और श्योपुर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ भी वर्चुअल जुड़े और जिले की पेयजल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
समीक्षा बैठक में मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना,सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, पीएचई के मुख्य अभियंता मौर्य, अधीक्षण यंत्री वह जिलों के कार्यपालन यंत्री तथा आयुक्त नगर निगम देवेन्द्र सिंह चौहान, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक पीके शर्मा, पंचायत राज के उपसंचालक अशोक निम बैठक में उपस्थित रहे।




