शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर की अनूठी पहल, डाइट परिसर में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्या का किया निराकरण।

शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर की अनूठी पहल, डाइट परिसर में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्या का किया निराकरण।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई।
अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदक का तत्काल किया निराकरण।
जनसुनवाई में प्रीतम को मौके पर ही मिली ट्राईसाईकिल।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में नवाचार करते हुए राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई में शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण और आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से आज की जनसुनवाई डाइट परिसर भिण्ड में आयोजित की।
आज डाइट परिसर भिण्ड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, डीपीसी व्योमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया तथा इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
जिला मुख्यालय पर 45 से अधिक आवेदनों पर कार्यवाही के दिए निर्देश।
कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 45 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाले विसेने का पुरा, मेंहदा भिण्ड के निवासी प्रीतम पुत्र भोगीराम कुशवाह द्वारा दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर अपर कलेक्टर ने प्रीतम की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक दिनेश शाक्य को निर्देशित करते हुए ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर प्रीतम ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।




