No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंधर्म

गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तिकार प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप, बाजार में गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी शुरू, मिट्टी एवं इको फ्रेंडली रंगों से तैयार गणेश प्रतिमाओं को लोग अधिक पसंद कर रहे।

गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तिकार प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप, बाजार में गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी शुरू, मिट्टी एवं इको फ्रेंडली रंगों से तैयार गणेश प्रतिमाओं को लोग अधिक पसंद कर रहे।

देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 27 अगस्त को गणेश जी घर-घर व पंडालों में विराजेंगे। भिंड जिले में भी गणेश जी को घरों एवं पंडालों में विराजित करने के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है, बाजार में गणेश प्रतिमाओं की दुकान सजकर तैयार हैं, लोग प्रतिमा लेने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं, और इस बार भिंड जिला प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक लोग मिट्टी व इको फ्रेंडली रंग से तैयार छोटी प्रतिमाओं को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

मूर्तिकार प्रेम सिंह ने बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से परिवार सहित गणेश एवं देवी ल अन्य प्रतिमाओं को बनाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रतिमाएं पुरानी कीमत में ही बिक रही है और महंगाई की वजह से खर्चा अधिक आ रहा है,मगर इस बार लोगों की मांग के अनुसार अधिक प्रतिमाएं तैयार की गई हैं कुछ प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है और गणेश जी के साथ भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की संयुक्त प्रतिमाओं को भी बनाया गया है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button