No Slide Found In Slider.
राज्य

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला संभाग स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में हुए शामिल।

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला संभाग स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में हुए शामिल।

भिंड जिले के मेहगांव में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने शहीद वीरांगना अवंतीबाई शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि खिलाड़ियों की खेल सुविधा में विस्तार के लिये आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। जीवन में स्वस्थ रहने के लिये खेल बहुत आवश्यक है।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाये हैं, उन्हें भी मैं उनके प्रयास के लिये धन्यवाद देता हूँ और आगे वे भी अपनी लगन को बनाये रखें। उन्हें भविष्य में जरूर सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने विजेता प्रतिभागियों से कहा कि आगे भी भविष्य में प्रतियोगिता में नियमित रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में उपस्थित होकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि डकैतों की भूमि कहे जाने वाले भिण्ड जिले से आज बच्चे पढ़-लिखकर आईएएस और आईपीएस बनकर निकल रहे हैं, इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भिण्ड जिले के बच्चे मध्यप्रदेश, देश और विश्व में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी तरह आप सभी खिलाड़ी भी भिण्ड जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे खेल पर ध्यान दें, खिलाड़ियों की खेल सुविधा विस्तार के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।

संभाग स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महिला टीम ग्वालियर विजेता एवं महिला टीम भिण्ड उप विजेता, पुरुष टीम ग्वालियर विजेता एवं पुरुष टीम दतिया उप विजेता रही। मंत्री राकेश राकेश शुक्ला ने संभाग स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button