No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जमाकर्ताओं का LJCC कंपनी पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप, जमाकर्ताओं के पैसे लेकर रातों-रात हुई कंपनी हुई गायब।

जमाकर्ताओं का LJCC कंपनी पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप, जमाकर्ताओं के पैसे लेकर रातों-रात हुई कंपनी हुई गायब।

भिंड जिले के दबोह कस्बे में छोटे बड़े व्यापारियों के साथ करोड़ो रूपए की ठगी का एक कंपनी पर आरोप। दबोह में LJCC कंपनी के द्वारा ग्राहकों से करोड़ो की ठगी की है, इतना ही नहीं कंपनी के स्टाफ व एजेंटों ने कंपनी को कृषि मंत्रालय भारत सरकार से रजिस्टर्ड बताकर दबोह कस्बे में कंपनी संचालित की और लोगों के खाता खोलना शुरू कर दिया, लोगों को कम अवधि में पैसा डबल करने का लालच भी दिया, इस लालच में लोग आ गए और अपने कमाई का पैसा कंपनी में जमा कर दिया और जब जमाकर्ताओं की राशि के भुगतान का समय कंपनी व कंपनी का स्टाफ रातों-रात फरार हो गया।

दबोह कस्बे के बीचों बीच संचालित LJCC कंपनी ने अपने एजेंटों के माध्यम से घर-घर जाकर पैसा जमा किया और FD के साथ बॉन्ड्स में निवेश का लालच देकर खूब पैसे वसूले, जब मेच्योरिटी का समय आया तो कंपनी मैनेजर कमलेश राठौर बैंक बंद कर करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गया, अब अपनी जमा पूंजी फंसने के बाद लोग परेशान हाल में पुलिस के चक्कर काट रहे हैं.इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा परेशान कंपनी के एजेंट हैं जिन्होंने अपने संबंधों के आधार पर परिचितों, रिश्तेदारों और संबंधियों की पूंजी जमा कराई थी, और जब कंपनी रातों-रात ताला लगा कर गायब हो गई, जमाकर्ताओं को कंपनी के भागने की जानकारी लगी तो तो हड़कंप मच गया, नगर में लोग कमलेश राठौर के मकान के बहार पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला, वही एक महिला जो कि फल बेचने का काम करती हैं उनके पति का देहांत होने के बाद पैसा मिला था, तो उन्होंने पूरा पैसा इसी में लगा दिया था, साथ ही जो फल बेचने से उन्हें दिन भर की आय होती शाम को वह एजेंट के माध्यम से बैंक में जमा कर देती अब उनका कहना है कि मेरी उम्मीद तो टूट गई है लेकिन जनवरी तक मुझे आश्वासन दिया है अगर मेरा पैसा नहीं मिलता तो मैं कमलेश राठौर कंपनी मैनेजर के घर के बाहर आत्महत्या कर लूंगी, ऐसे ही कंपनी कई लोगों के लाखों रुपए जमा कर, जमाकर्ताओं को चपत लगाई और रातों-रात गायब हो गई। वही पूरे मामले को लेकर दबोह पुलिस का कहना है कि अगर हमारे पास ऐसा कोई आवेदन या शिकायत आती है तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे।

a

Related Articles

Back to top button