No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

रेप पीड़िता परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया।

रेप पीड़िता परिवार से मिले कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया।

भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण के पुरा में बीती रोज रेप पीड़िता के परिवार पर आरोपियों के द्वारा राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाने के उद्देश्य मारपीट की थी और आगजनी की घटना भी सामने आई थी, इतना ही नहीं जब परिवार पलायन कर रहा था तब उनकी घेरकर मारपीट की और अपहरण करने की कोशिश की थी। घटना के बाद मेहगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने कहा कि ऐसा शासन हमने कहीं नहीं देखा, पीड़ित परिवार भयभीत होने की बजह से गांव से पलायन कर रहा है, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि कानून व्यवस्था फेलुयर साबित हो रही है।

हालांकि एसडीओपी संजय कोच्छा ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को तत्काल पकड़ा है और लक्ष्मी नारायण के पुरा गांव में शांति का माहौल स्थापित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चार एक का गार्ड भी लगाया है।

a

Related Articles

Back to top button