No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बुजुर्ग महिला ने दूर के रिश्तेदारों के द्धारा मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए लगाई मदद की गुहार।

बुजुर्ग महिला ने दूर के रिश्तेदारों के द्धारा मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए लगाई मदद की गुहार।

मामला भिंड शहर का है जहां वार्ड क्रमांक 4 में भदौरिया फार्म हाउस के नाम से मकान बना हुआ था लंबे समय से भदौरिया फार्म हाउस का कोर्ट में मामला चल रहा था जिसमें सरोज भदौरिया ने बताया कि वो दो बार न्यायालय से जीत चुकी है फिर भी दूर के रिश्तेदारों ने कब्जा नहीं छोड़ा। कोरोना काल के समय सरोज अपने पति का इलाज ग्वालियर कराने चली गई। सरोज भदौरिया का आरोप है कि वह अपने पति को इलाज करा कर अपने घर पर आई तो रिश्तेदारों ने सरोज को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया तो वह अपने भाई के मकान पर ग्वालियर रहने लगी और सरोज भदौरिया ने कोर्ट में केस लड़ा , लेकिन केस जीत जाने के बाद भी दबंगों ने मकान से कब्जा नहीं छोड़ा।
सरोज के पति हार्ट पेशेंट एवं अन्य बीमारियों के शिकार है जिनका करीब दो साल से इलाज चल रहा है। सरोज के पति मदन मोहन भदौरिया अब अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते। सरोज भदौरिया के पक्ष में दो बार कोर्ट ने आदेश किया फिर भी दूर के रिश्तेदार दबंग ने मकान पर कब्जा नहीं छोड़ा, जिसके बाद सरोज भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों के दरवाजे के लगा रही चक्कर फिर भी संबंधित अधिकारियों ने सरोज को जमीन से कब्जा नहीं दिला पाए। कोर्ट के आदेश की दबंगों ने उड़ाई धज्जियां। सरोज ने सिटी कोतवाली से लेकर एवं एसपी ऑफिस तक
मदद की गुहार लगा चुकी हैं मगर उनकी सुनवाई नहीं हुई। वही सरोज का आरोप है कि दबगों ने उनके मकान को जमीदोज भी कर घर के बाहर जबरदस्ती तीन दुकानें भी बना ली है। और सरोज को दबंग लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं और दूर के रिश्तेदार दबंग ने मकान पर कब्जा कर बिल्डिंग बनाने का प्रयास कर रहे है।सरोज का कहना है कि उन्होंने जिले के अधिकारियों कई बार आवेदन दिया फिर भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुआ।

a

Related Articles

Back to top button