सैन्य सम्मान के साथ जवानों को दी गई अंतिम विदाई, कलेक्टर, एसडीएम, एएसपी ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाए।

सैन्य सम्मान के साथ जवानों को दी गई अंतिम विदाई, कलेक्टर, एसडीएम, एएसपी ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाए।
उनके पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार।
कलेक्टर, एसडीएम, एडिशनल एसपी व अन्य अधिकारियों ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए!
भिण्ड जिले में एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवान प्रवीण कुशवाह एवं हरदास सिंह चौहान को सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई। रेस्क्यू के दौरान नाव पलटने से दोनों जवानों की तेज बहाव में बह जाने से मृत्यु हो गई। जवान प्रवीण कुशवाह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खरिका पहुंचा एवं जवान हरदास सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव किटी पहुंचा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उल्लेखनीय है कि कुंवारी नदी में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू के दौरान दुर्भाग्यवश नाव पलटने से एसडीईआरएफ और होमगार्ड का एक-एक जवान की तेज बहाव में बह जाने से मृत्यु हो गई।
*प्रवीण के पार्थिव शरीर पर कलेक्टर ने पुष्प चक्र अर्पित किया!*
ग्राम खरिका में जवान प्रवीण कुशवाह के पार्थिव देह पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जनों ने पुष्प चक्कर चढ़ाकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
*हरदास के पार्थिव शरीर पर एसडीएम ने पुष्प चक्र चढ़ाया!*
ग्राम किटी में जवान हरदास सिंह चौहान के पार्थिव देह पर एसडीएम गोहद पराग जैन, एसडीओपी गोहद सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जनों ने पुष्प चक्कर चढ़ाकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
*SDRF कमांडेंट ने प्रदेश की बताई पहली घटना!*
ग्वालियर से आए SDRF कमांडेंट रिपुदमन सिंह परिहार ने बताया कि मध्य प्रदेश में रेस्क्यू के दौरान जवानों की शहादत वाली यह पहली घटना है, ग्रामीणों की जान बचाकर अपनी जान गवा देना निश्चित ही दोनों जवानों के वीरता का परिचय है, दोनों जवानों की शहादत SDRF याद रखेगा।




