ऊमरी थाने की कमान संभालते ही टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत ने अवैध रेत का परिवहन करते पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा।

ऊमरी थाने की कमान संभालते ही टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत ने अवैध रेत का परिवहन करते पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा।ऊमरी पुलिस की कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप।
भिंड जिले के ऊमरी थाना की कमान एसपी डॉ असित यादव ने शिवप्रताप सिंह राजावत सोंपी। सिंघम कहे जाने वाले टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत ने ऊमरी थाना पहुंचते ही रेत माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत नें अवैध रेत का परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उनकी इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
*मुखबिर की सूचना पर रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!* ऊमरी टीआई शिव प्रताप सिंह राजावत को गुप्त सूचना मिली थी कि ऊमरी थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ क्षेत्र में घेराबंदी की।पुलिस टीम ने अलग-अलग इलाकों में ट्रैक्टरों को रोककर उनकी जांच की और
पकड़े गए ट्रैक्टरों के चालकों से जब रेत परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए,तो वह प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर जांच के बाद इन ट्रैक्टरों को थाना परिसर में लाया गया, आगे की कार्रवाई जारी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




