नए कानून की मुनादी, पुराने अंदाज में, ढोल पीट कर सुरपुरा थाने के द्वारा कराई जा रही मुनादी का जमकर हो रहा वीडियो वायरल।

नए कानून की मुनादी, पुराने अंदाज में, ढोल पीट कर सुरपुरा थाने के द्वारा कराई जा रही मुनादी का जमकर हो रहा वीडियो वायरल।
1 जुलाई से कानून में बदलाव को लेकर प्रत्येक थानों पर होगी मीटिंग।
1 जुलाई से देश में प्रभावशाली होने वाले नवीन आपराधिक अधिनियमों के संबंध में भिंड जिले के सभी थानों में जागरूकता को लेकर एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में मीटिंग रखी जा रही है, जिसमें समस्त थानों के द्वारा अपने अपने तरीके से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। लेकिन बात करें सुरपुरा थाने की वहां अलग ही अंदाज पुराने अंदाज में ढोल बजाकर मुनादी कराई जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि नए कानून की जागरूकता को लेकर सभी नागरिक 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे थाने में हाजिर हो, जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सुरपुरा पुलिस के द्वारा इस प्रकार कराई जा रही मुनादी की हर कोई चर्चा करता नजर आ रहा है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




