भिंड में गायों के लिए बनेगा गौ अभ्यारण, मंत्री प्रहलाद पटेल ने गौ अभ्यारण के लिए पांडरी गांव में बीहड़ का किया भ्रमण।

भिंड में गायों के लिए बनेगा गौ अभ्यारण, मंत्री प्रहलाद पटेल ने गौ अभ्यारण के लिए पांडरी गांव में बीहड़ का किया भ्रमण।
रावतपुरा धाम में हनुमान जी के दर्शन भी किए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं भिंड प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल भिंड दौरे के दूसरे दिन के प्रवास पर जिले के सुप्रसिद्ध रावतपुरा सरकार धाम पर पंहुचे, जंहा हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और लहार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर
भिंड के लिए प्रस्थान करते समय पांडरी गांव में गौ-अभ्यारण्य के लिए बीहड़ का भ्रमण किया।
*सड़कों पर गौ माता को नहीं भटकने देंगे- प्रहलाद पटेल!*
पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं भिंड के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल भिंड विधानसभा के पांडरी गांव पहुंचे जहां उन्होंने गौ अभ्यारण के लिए बीहड़ का भ्रमण किया। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि वह गायों को सड़कों पर नहीं भटकने देंगे और यहां स्थानीय विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की भी मांग थी कि गायों के लिए गौ अभ्यारण बनवाया जाए, जिसको लेकर उन्होंने पांडरी गांव में कुंवारी नदी के किनारे जगह को देखा है और कहा है कि यहां गौ अभ्यारण के लिए पानी और जगह पर्याप्त है व सुंदर जगह है, जल्द ही गौ सेवकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर गौ अभ्यारण बनवाया जाएगा। स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भी कहा कि उन्होंने गौ अभ्यारण की प्रभारी मंत्री से मांग की थी और आज उन्होंने जगह का भ्रमण किया है, उन्हें विश्वास है कि जल्द ही गौ अभ्यारण बनवाया जाएगा।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




