अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपियों के कब्जे से हथियार व सामान बरामद।

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपियों के कब्जे से हथियार व सामान बरामद।
जानकारी अनुसार मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जामपुरा व अतरसूमा के बीहड़ का है जंहा आरोपियों के द्वारा अवैध हथियार बनाए जा रहे थे तभी मुखविर के द्वारा देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य को सूचना लगी तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देश पर देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ,उपनिरीक्षक विजय शिवहरे एवं उनकी पुलिस टीम ने कार्रवाई की है, सूत्रों के मुताबिक देहात पुलिस ने बीहड़ में मुखबिर के बताए अनुसार जगह की घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2 आरोपी फरार हो गए, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार कुछ तैयार कट्टे एवं कुछ अधबने कट्टे व हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है, पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।




