Breaking News
पत्थर खदान में देर रात क्रेशर में फंसने से मजदूर की मौत।

पत्थर खदान में देर रात क्रेशर में फंसने से मजदूर की मौत।
मामला भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र का है जहां बताया जा रहा है कि डीरमन पाली पत्थर खदान पर रात में काम करते समय एक मजदूर फस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 40 वर्षीय मजदूर का नाम नाहर सिंह बताया गया है जिसकी पत्थर खदान में लगे क्रेशर में फंसने से मौत हो गई देर रात तक उसके शव को क्रेशर से बाहर नहीं निकाला जा सका। जानकारी के अनुसार गोहद क्षेत्र के डीरमन पाली गांव की पत्थर खदान में लगे सिद्धिविनायक क्रेशर कंपनी में मजदूर की क्रेशर में फसने से मौत हुई है। रात में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है और देर रात मजदूर के शव को क्रेशर से बाहर निकाले जाने की खबर है।




