No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भिण्ड। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब अपनी मांगों को लेकर महिला बाल विकास की आशा-ऊषा सड़क पर उतर आई हैं। मंगलवार को जिलेभर से आई हजारों आशा उषा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाते हुए भिण्ड शहर में पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च शहर किला गेट से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं नेधरने पर बैठकर थाली बजाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा।
आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी यह अनिश्चितकालीन प्रदेशव्यापी हड़ताल है, जो पिछले 15 मार्च से जारी है। सरकार से हमारी मांग है कि आशाओं को 10 हजार रुपए और पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन दिया जाए। पिछले 15 सालों से मप्र सरकार ने हम लोगों को कुछ नहीं दिया है। दो हजार रुपए मासिक वेतन पर हम लोग कार्य करने पर विवश हैं। जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तब तक हमारी प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी रहेगी।

a

Related Articles

Back to top button