No Slide Found In Slider.
खेलब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मां अन्नपूर्णा मन्दिर में हुई दंगल प्रतियोगिता में बराबरी पर छूटी कुश्ती

गोहद। नगर के बड़ा बाजार के निकट ब्रह्मपुरी स्थित मां अन्नपूर्णा के आंगन में पहलवानों का दंगल हुआ। इसमें सबसे बड़ी कुश्ती 21 हजार रुपए की आगरा के गिर्राज और मुरैना के योगेन्द्र पहलवान के बीच हुई। जो कि 15 मिनट तक चलने के बाद अंत में बराबरी पर छूटी। इससे पहले 11 हजार रुपए की कुश्ती भिण्ड के जयदीप और हरियाणा के साहिल में हुई, जिसमें भिण्ड के जयदीप ने साहिल को चित्त का दिया, 5100 रुपए की कुश्ती में मुरैना के संजय ने भिण्ड के बल्लू को हराया। जबकि 1100 रुपए की कुश्ती मुरैना के रिंका पहलवान और इंदौर के आदर्श के बीच बराबरी पर छूटी। इस दंगल में करीब 20 कुश्तियां हुई। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के 55 से ज्यादा पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। वहीं इस रोमांचकारी दंगल देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जुटी।
मां अन्नपूर्णा के वार्षिकोत्सव पर आयोजित इस दंगल से पहले मन्दिर में मां का फूल बंगला सजाया गया। इसके उपरांत 56 भोग लगाए गए। साथ ही मां की पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य आयोजनकर्ता रविराम भार्गव के अलावा काफी संख्या में जनमानस उपस्तिथि रहा।

a

Related Articles

Back to top button