ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत 26 दिसम्बर तक जनपद पंचायतों में लगाए गए 444 शिविर।
10 नगरीय निकायों में लगाए गए 177 शिविर।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत 26 दिसम्बर 2024 तक 06 जनपद पंचायतों में 444 शिविर आयोजित हुए, जिसमें कुल प्राप्त आवेदन 3762, स्वीकृत आवेदन 1650, अस्वीकृत आवेदन 26 तथा कुल लंबित आवेदन 2083 हैं।
इसी प्रकार 10 नगरीय निकाय में कुल 177 शिविर आयोजित हुए, जिसमें कुल प्राप्त आवेदन 1967, स्वीकृत आवेदन 1069, अस्वीकृत आवेदन 107 एवं लंबित आवेदन 784 हैं।




