No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

दबोह पुलिस ने हत्या के मामले मे 10 हजार के ईनामी आरोपी को दबोचा।

दबोह पुलिस ने हत्या के मामले मे 10 हजार के ईनामी आरोपी को दबोचा।

दरअसल पुलिस के बताए अनुसार 19 नवंबर को आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाह के द्वारा धनसिंह कुशवाह निवासी बार्ड 08 दबोह को लोहे की सब्बल मार कर छत से पटककर हत्या कर दी थी उक्त आरोपी के बिरूध्द थाना दबोह पर अपराध क्र 222/24 धारा 296,351 (3), 103 (1) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

भिंड पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० श्री असित यादव एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर भेजा जेल 1

वबोह थाना क्षेत्र में दिनांक 19.11.24 को आरोपी के द्वारा सामलाती प्लाट के बिवाद के ऊपर धनसिंह कुशवाह निवासी बार्ड 08 दबोह की लोहे की सब्बल सिर में मारने व छत से नीछे पटक कर हत्या की गई थी बाद आरोपी फरार हो गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड के द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाह के ऊपर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था एवं अनुविभागीय अधिकारी लहार प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा आरोपी की तलास हेतु थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था टीम के प्रयास व सक्रीय मुखबिर तंत्र की सहायता से आज दिनांक 30.12.2024 को आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाह को कोच रोड कंजर डेरा के पास बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तार सुदा आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरर लोहे की सब्बल को आरोपी के द्वारा घर से लाकर पेश करने पर जप्त की गयी है आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि सामलाती प्लाट के ऊपर से धनसिंह कुशवाह से विवाद चल रहा था जिस कारण मारकर हत्या की गई थी आरोपी धर्मेन्द्र कुशवाह को मान. न्यायालय लहार जे. आर. पर पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।

जप्तसुदा मनुका – एक लोहे की सब्बल (टेडीमेडी रॉड)

सराहनीय भूमिका –

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा, उनि रविन्द्र कुमार, प्र.आर. 939 आबिद बेग, आर. 212 रणजीत, आर. 743 सतेन्द्र सिंह, आर. 260 सोनू सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।

13:31

a

Related Articles

Back to top button