गांव किनारे नहर के पानी में अजगर, ग्रामीण दहशत में,वन विभाग की टीम एवं स्नेक कैचर जग्गू परिहार ने किया रेस्क्यू।

गांव किनारे नहर के पानी में अजगर, ग्रामीण दहशत में,वन विभाग की टीम एवं स्नेक कैचर जग्गू परिहार ने किया रेस्क्यू।
नहर में भरे पानी में टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू, सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे देखने।
भिंड जिले से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर दबोहा गांव के पास नहर में भरे पानी में ग्रामीणों ने अजगर देखा तो दंग रह गए, अजगर की खबर सुनते ही ग्रामीण दहशत में आ गए और इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी , वन विभाग की टीम एवं स्नेक कैचर जग्गू परिहार ने नहर के पानी में अजगर का रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ा।
*बाप बेटे की जोड़ी खतरनाक सांपों का रेस्क्यू करने में है माहिर!* वन विभाग में तैनात जयकरण सिंह परिहार सांप पकड़ने में एक्सपर्ट है तो वही उनके बेटे जग्गू परिहार भी छोटी सी उम्र में हजारों सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं, आज भी उन्हें सूचना मिली की नहर के पानी में अजगर है तो पानी से अजगर का रेस्क्यू करना थोड़ा कठिन था, मगर कड़ी मस्स्कत के बाद बाप बेटे की जोड़ी ने अजगर सांप का रेस्क्यू किया और उसे पकड़ लिया, अजगर सांप की लंबाई करीब 10 फीट की बताई गई है, वही अजगर सांप एवं उसका रेस्क्यू देखने के लिए भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, स्नेक कैचर ने बड़े ही होशियारी से अजगर सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया।




