No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरेंदुर्घटना

सामान लेकर आ रहा ट्रक पलटा, मौके पर पहुंची लहार पुलिस सामान को कराया सुरक्षित,घायल ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल।

सामान लेकर आ रहा ट्रक पलटा, मौके पर पहुंची लहार पुलिस सामान को कराया सुरक्षित,घायल ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल।

भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र में MP7GA 3709 ट्रक जय भोले ट्रांसपोर्ट ग्वालियर से परचूनी और इलेक्ट्रॉनिक सामन भरकर आ रहा था लहार आज सुबह की रात ड्राइवर की नींद लगने से लहार मिहोना रोड वनखण्डेश्वर मंदिर के पास पलटा जिससे इलेक्ट्रॉनिक सामान चारो ओर बिखर गया सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा द्वारा उप निरीक्षक सुरेश दत मिश्रा आर श्याम गुर्जर, लाखन सिंह को भेजा गया जिनके द्वारा सामान को मालिक आने तक सुरक्षित रखा गया ।

a

Related Articles

Back to top button