No Slide Found In Slider.
Breaking News

सुरपुरा पुलिस ने भगवंतपुरा चौराहे पर फरियादी को गोली मारकर हत्या के प्रयास के दोनों आरोपियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार।

सुरपुरा पुलिस ने भगवंतपुरा चौराहे पर फरियादी को गोली मारकर हत्या के प्रयास के दोनों आरोपियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव तथा अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के उचित मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी महोदय अटेर  जाहिदयार खान के कुशल नेतृत्व में ग्राम भगवंतपुरा मे गोली मारकर हत्या के प्रयास के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 27.08.24 को आवेदक रामप्रकाश पुत्र जगराम समाधियां निवासी भगवंतपुरा थाना सुरपुरा ने आरक्षी केन्द्र सुरपरा पर एक टाईपशुदा आवेदन दिया कि दिनांक 26.08.24 को मेरे लडके अजय उर्फ गप्पी को भगवंतपुरा सुरपुरा रोड पर बने मकान पर से गांव मे वने मकान की ओर जाते समय भगवंतपुरा चौराहे के पास ग्राम गजना के कुलदीप तथा प्रताप उर्फ पप्पू भदौरिया ने मिलकर गंदी गंदी गालियां दी मारपीट तथा कुलदीप ने मेरे लडके के सीने में जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली जो मेरे लडके के सीने मे लगी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र0-67/24 धारा 109 (1), 115(2),296, 351(2), 3(5) वीएनएस का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी जिनकी गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग स्थानो पर जाकर दविश दी जा रही थी तभी दिनांक 30.08.24 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण ग्राम रमा कोट नहर की पुलिया पर उ०प्र० भागने की फिराक मे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे है उक्त सूचना पर तत्काल रवाना होकर पहुंचा जहां आरोपीगण दिखे जिनको घेराबंदी कर पकडा तथा पूछताछ की तो घटना कारित करना बताया एवं आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त एक देशी 315 बोर का कट्टा व जिंदा राऊण्ड को तथा डंडा जप्त किया तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है। एवं

आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

जस सामग्री- 1. एक 315 बोर का कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा राऊण्ड तथा एक डंडा ।

सराहनीय कार्य-प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरपुरा SI सोहनीश सिंह तोमर, सउनि भगवान सिंह, सउनि सत्यबीर सिंह (सायबर सैल) प्रआर 858 अमित सेन, आर0 आनंद (सायवर सैल) आर0 1100 सतेन्द्र सिंह तोमर, आर0 540 सुकेश यादव, आर0 1184 रघुनंदन त्यागी, आर0 1205 राजबहादुर, आर. 1227 सुदीप तोमर, आर0 744 गोपाल मिश्रा, आर0 657 अनिल जाट, आर0 900 सोनू शर्मा, आर 898 यदुवीर सिंह चौहान तथा मा० आर० रचना कुशवाह अन्य थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button