गोली मारकर युवक को घायल करने वाले दो आरोपियो को लहार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गोली मारकर युवक को घायल करने वाले दो आरोपियो को लहार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा, खाली खोखा, एक पिस्टल जप्त की गई।
भिंड एसपी डॉ असित यादव को रहावली उबारी गांव में आरोपियों द्धारा गोली चलाकर युवक को घायल करने की घटना की जानकारी मिलते ही मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल एसडीओपी लहार को निर्देशित कर एक टीम का गठन किया गया। उस टीम द्वारा गम्भीरता से आरोपियों की पतारसी करते हुए आरोपी दीपू कुशवाह ग्राम रहावली उवारी को उवारी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा आरोपी अखिलेश कुशवाह घायल होकर ग्वालियर में भर्ती था। इलाज उपरान्त लहार उपस्थित आने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपिचों की निशादेही में उनके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का खाली खोखा तथा एक पिस्टल जप्ति की।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




