No Slide Found In Slider.
Breaking News

गोरमी पुलिस ने एक स्विफ्ट, एक मोटर साईकिल सहित 20 पेटी देशी अवैध शराब जप्त कर 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

गोरमी पुलिस की एसपी व एडिशनल एसपी के निर्देशन एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

गोरमी पुलिस ने एक स्विफ्ट, एक मोटर साईकिल सहित 20 पेटी देशी अवैध शराब जप्त कर 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड डॉ असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मेहगाँव (पुलिस) संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध शराब विक्री करने वाले एवं तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य में दिनांक 03.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर से बालूपुरा चौराहा से पाँच आरोपियो के कब्जे से एक स्विफ्ट कार सफेद रंग की जिसका रजि. क्र. पू.पी. 80 बी.जेड. 2824 व मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस काले रंग की जिसका रजि.क्र. एम.पी. 30 एम.डब्ल्यू, 2042 एवं 20 पेटी देशी प्लेन शराब मौके पर जप्त की गई, आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है आरोपियो से शराब लाने व बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही थाना प्रभारी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि. विश्म्बर दयाल कुशवाह, का. सउनि. दीवानसिंह का. सउनि सुरेश पाराशर, का.प्र.आर.1070 रामौवार सिंह, का.प्र.आर.1007 कौशलेन्द्र, का.प्र. आर. 1126 रविन्द्र, का.प्र. आर. 295 मनीष, आर.785 पंकज, आर.915 शेलेन्द्र, आर. 752 शिवकुमार, आर.293 शेर सिंह, आर. 734 कल्लू, आर. 933 सुनील लोधी, आर. 1308 आकाश, आर. 1251 रजत, आर.591 विकाश्च पादव, आर.चा. 1098 अमृतसिहं तोमर, आर. 1341 अमित शर्मा, आर.905 योगेन्द्र सिंह तोमर, आर.514 धमेन्द्र सिंह, आर.554 नरेन्द्र सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button