स्व. डॉ श्याम बिहारी शर्मा की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम हुए आयोजित।।
स्वर्गीय डॉक्टर श्याम बिहारी शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 51 पत्रकारों का हुआ सम्मान।
डॉ.श्याम बिहारी शर्मा का जीवन सेवा में समर्पित लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत है – देवश्री माली भिंड में डॉ.श्याम बिहारी शर्मा जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर भारत विकास परिषद, शाखा भिंड द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विध्यालय, भिंड में नववर्ष, गुड़ी पड़वा एवं चैत्र नवरात्र पर्व पर गीता स्वाध्याय पाठ, पुष्पांजलि, पत्रकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ.श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि श्री श्री 1008 महंत सुभेंन्द्र नारायण पुरी जी महाराज (पत्ती वाले महाराज) एवं वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली जी, एडवोकेट, आनंद बरुआ द्वारा भारत माता, मां सरस्वती जी की एवं स्वर्गीय डॉक्टर श्याम बिहारी शर्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डॉ विनोद सक्सेना संरक्षक भारत विकास परिषद, कमलेश सेंथिया शाखा अध्यक्ष भारत विकास परिषद, विद्यावती शर्मा मंचासीन रही। कार्यक्रम का संचालन राजमणि शर्मा एवं गणेश भारद्वाज ओर आभार व्यक्त विजय प्रकाश शर्मा ने किया ।
भगवान श्री कृष्ण की पूजन के साथ ही गीता स्वाध्याय पत्रक का वाचन एवं गीता श्लोक के साथ कार्यक्रम, आरती के साथ प्रारंभ किया गया। विष्णु शर्मा द्वारा गीता स्वाध्याय के बारे में बताया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 महंत सुभेंन्द्र नारायण पुरी जी महाराज (पत्ती वाले महाराज) ने उपस्थित सभी लोगों को आशीर्वाद वचन देते हुए सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए कहा, सेवा में ही भगवान की असीम कृपा है मुख्य अतिथि देवश्री माली ने कहा ने डॉ श्याम बिहारी जी ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें पग – पग पर याद करने वाले अनेक लोग हैं। जब भी सेवा का भाव आता है, उनको स्मरण किया जाता है। उनसे आज हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज के दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए, जब हम प्रेरणा लेंगे तो आगे बढ़ेंगे और उनके जैसे बन सकेंगे। सेवा का भाव जब मन में होगा तब उनकी तरह बनेंगे जिसके लिए हमें सहज होना पड़ेगा और सहज होने के लिए यह अहंकार को तोड़ना पड़ेगा अहंकार तोड़ कर आगे बढ़ेंगे फिर सेवा अपने आप करने का मन करता है। उनके जीवन काल में समाज के अंदर सेवा भाव को जागृत करने के अनुपम उदाहरण समाज में है। आनंद बरुआ ने कहा उन्होंने अपने प्रतिभा से समाज सेवा के क्षेत्र में पहचान स्थापित की हे, आज उनके विचारों को लेकर हम लोग चल रहे हैं। यही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर डॉ सक्सेना ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में डॉ श्याम बिहारी शर्मा जी का बड़ा योगदान रहा है वह वास्तव में सराहनीय है। शाखा अध्यक्ष कमलेश सेंथिया ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूप रेखा रखी।
प्रारंभ में डॉ.एस बी शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व एवं जीवन वृत्त पर भानु श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, डॉ.डीके जैन, रामानंद शर्मा, इकबाल अली, मिजाजी लाल, हरेन्द्र शर्मा, श्रवण पाठक जी द्वारा विचार रखे गए। इस दौरान डॉ.एस.वी.शर्मा जी की स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे गुणाकेश पाराशर, विक्रम सिंह जादौन, राम शंकर शर्मा, आकाश सिंह भदौरिया, भारत सिंह रावत, पवन दीक्षित, रवीरमन त्रिपाठी, आशीष शर्मा, इमरान अली, गिर्राज बौहरे, मनीष ऋषिश्वर, सुनील कांकर, कपिल त्रिपाठी श्याम सुंदर उपाध्याय सूर्या दीक्षित, कौशल शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा आशुतोष शर्मा संतोष सिंह पंकज त्रिपाठी दीपेंद्र बोर कृष्णकांत शर्मा अनिल दुबे प्रदीप राजावत, कमल किशोर शर्मा परानिदेश भारद्वाज, गिर्राज पांडे,प्रवीण परिहार, राहुल शर्मा आशु राजोरिया, आदित्य द्विवेदी, विश्वनाथ श्रीवास, असगर खान, आदि सहित पत्रकारों को सम्मानित किया गया।




