10 अप्रैल से संतों का अनिश्चितकालीन अखंड आंदोलन, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की मांग को लेकर होगा अखंड आंदोलन।

10 अप्रैल से संतों का अनिश्चितकालीन अखंड आंदोलन, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की मांग को लेकर होगा अखंड आंदोलन।
भूमिया सरकार के महंत ने आंदोलन स्थल का निरीक्षण कर एसडीएम को सोपा ज्ञापन।
ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे को सिक्स लेन में परिवर्तित और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर भिंड में अखंड आंदोलन के लिए संत कालीदास महाराज के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 10 अप्रैल को खंडा रोड भिंड में अखंड आंदोलन को लेकर भूमिया सरकार के पीठाधीश्वर हरिओम दास महाराज ने समाज सेवियों के साथ अखंड आंदोलन स्थल का मुआयना कर एसडीएम को अखिलेश शर्मा को आंदोलन के संबंध में आवेदन सौंपा। महाराज ने बताया कि 30 मार्च तक का सरकार ने एन एच 719 का कार्य शुरू करने का समय दिया था जो समाप्त हो चुका है इसलिए 10 अप्रैल का अखंड आंदोलन राम नाम संकीर्तन के साथ शुरू होगा।साथ ही भूमिया सरकार के मंहत हरिओम दास महाराज ने शहीद स्मारक जाकर भूतपूर्व सैनिक संघ से मुलाकात की और 10 अप्रैल से होने वाले अखंड आंदोलन को लेकर चर्चा भी हुई।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




