एसडीएम लहार ने की उचित मूल्य दुकानों की समीक्षा।

एसडीएम लहार ने की उचित मूल्य दुकानों की समीक्षा।
उचित मूल्य दुकानदारों एवं पंचायत सचिवों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने उचित मूल्य दुकानों की समीक्षा में जिन विक्रेताओं द्वारा 30 अप्रैल तक कम ई-केवाईसी की गई उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जिसमें लहार में 20 एवं रौन में 25 दुकानें 75 प्रतिशत से नीचे पाई गईं। जिसमें मटियावली, अचलपुरा, मछण्ड, मानगढ़, इंदुर्खी, मूरतपुरा, बिरखड़ी, बोहरा, मेहंदा, दौलतपुरा, रेंवजा, गौरइ, सुरघन, जेतपुरा गुढ़ा, भीमपुरा, निवसई, गुढा पचोखरा, ररुआ, रायपुरा बोनापुरा, चंदावली, मिहोना वार्ड 2, मिहोना वार्ड 1 शामिल हैं।
ई-केवाईसी की अंतिम दिनांक 30 अप्रैल 2025 थी जिन हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनका राशन होल्ड पर रखने के निर्देश दिए गए और निरंतर केवाईसी नहीं कराए जाने पर उस सदस्य का नाम काट दिया जाएगा जिसमें उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
जिन भी राशन विक्रेता द्वारा ई-केवाईसी के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें लहार में चार एवं रौन में चार विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि ऐसे हितग्राही जो प्रवास पर हैं, मृत हो चुके हैं, जिनका विवाह हो चुका है एवं जिनकी डुप्लीकेट आईडी है, उन्हें विलोपित किया जाए। पात्र हितग्राहियों से अपील है कि ई-केवाईसी राशन दुकान पर अपने बायोमेट्रिक से करवाए एवं मेरा ई-केवाईसी एप के माध्यम से निर्धारित समय-समय पर कैंप में जाकर केवाईसी करवाएं। 15 मई 2025 तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए जनपद रौन में साधना भदौरिया को एवं लहार तहसील के लिए बीरेंद्र जाटव को नियुक्त किया है एवं दोनों कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल एवं प्रिया सिंह को निर्देशित करते हुए ऐसे क्षेत्र जहाँ ई-केवाईसी का प्रतिशत कम है लगातार आगामी सात दिवसों में कैंप लगाकर स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। एसडीएम लहार विजय यादव ने कहा कि वह स्वयं कैंपों का औचक निरीक्षण करेंगे एवं लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई होगी।




