ताजा ख़बरें
आगामी त्यौहारों को लेकर लहार थाने में रखी गई शांति समिति की मीटिंग।

आगामी त्यौहारों को लेकर लहार थाने में रखी गई शांति समिति की मीटिंग।
भिंड जिले के लहार थाने में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से में लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभार रविन्द्र शर्मा, सीएमओ लहार रमाकांत शर्मा, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शान्ति समिति के सदस्यों से की आगामी मोहर्रम और सावन के त्यौहार के संबंध में चर्चा की।मीटिंग में मोहर्रम के रूट, स्थान को लेकर भी हुई चर्चा। मीटिंग में अपील की गई कि सामाजिक सौहाद्र से मनाया जाए मोहर्रम का त्यौहार।




