No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

नरोत्तम को भी तीन साल की सजा मिल चुकी है, उनकी सदस्यता क्यों रद्द नहीं : चौ. राकेश सिंह

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध जिला शहर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

भिण्ड। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में जिला शहर कांग्रेस के तत्वावधान में शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गोल मार्केट पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी किसी से डरने वाले नेता नहीं है, वह संसद रूपी अखाड़े में बीजेपी से बार-बार अडानी अंबानी से मोदी जी की मित्रता को लेकर सवाल करते थे, मोदी जी इसी से त्रस्त हो गए और उन्होंने अखाड़े से राहुल गांधी को षडय़ंत्र पूर्वक बाहर करवा दिया। मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में अविवाहित होने का सर्टिफिकेट दिया था, जोकि झूठा था, यह काम 420 की श्रेणी में आता है। बीजेपी सरकार दोहरी नीति अपना रही है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी तीन साल की सजा मिल चुकी है, तब उनकी सदस्यता क्यों रद्द नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने अपने गठन से लेकर आजाद होने तक आजादी की लड़ाई में कभी भाग नहीं लिया और आज यही आरएसएस देशभक्त होने का सर्टिफिकेट बांट रही है।
जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने बैंकों का पैसा लेकर भागने वालों को चोर कहा, राहुल गांधी ने सांसद में सवाल पूछा, अपने संबंध स्पष्ट करें नरेन्द्र मोदी जो बार-बार विदेशी दौरों पर अपने साथ ले जाते हैं, उनकी सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं, यह भी बताएं। इन्हीं सब सवालों से आहत होकर मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवा दी।
शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का बीजेपी सरकार के प्रधानमंत्री मोदी से अडानी के संबंधों को लेकर सवाल पूछना इतना अखर गया कि उन्होंने एक षड्यंत्र रच कर मानहानि के मुकद्दमे में अधिकतम सजा दिलवाकर संसद की सदस्यता खत्म करवा दी। उनकी यह मानसिकता लोकतंत्र विरोधी है, बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार सीबीआई, सीआईडी और ईडी का डर दिखाकर बार-बार विपक्ष के नेताओं को डरा धमका रही है, लेकिन राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं हैं।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष खिजर मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि उद्योगपति अडानी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश यात्रा पर अपने साथ ले जाते हैं, इसका विवरण राहुल गांधी ने संसद में मांगा, अडानी और मोदी के संबंध अभी के नहीं जब वह मुख्यमंत्री थे तब ही के हैं। अडानी के निजी प्लेन के फोटो राहुल गांधी ने संसद में पेश किए और एक सबाल पूछा कि अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं, इसी से घबराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ससद से उनका निष्कासन करवा दिया।
इस अवसर पर बाबा भगवानदास सेंथिया, रणजीत गुर्जर, संदीप मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, वीरेन्द्र यादव, अरविन्द अरेले, डॉ. अनिल भारद्वाज, संजय भूता, अरविंद बघेल, चतुर सिंह नरवरिया, रामकुमार पुरोहित, विनोद पंडित, मोहन सिंह कुशवाह, विजय दैपुरिया, जितेन्द्र नरवरिया, रतन चंद जैन, इरशाद कुरैशी, दर्शन सिंह तोमर, अनीश कुरैशी, पानसिंह सुमन, बलराम जाटव, हिम्मत सिंह, कमलेश जाटव, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, भास्कर पुरोहित, राहुल सिंह कुशवाह, पिंटू शर्मा, रामहेत शाक्य, छोटेसिंह नरवरिया, मनोज पुरोहित, संतकुमार जैन, शिवशंकर भदौरिया, अरविंद सिंह, एवरन सिंह बघेल, राजवीर बघेल, नमन सिरोठिया, संजीव बरुआ, महावीर प्रसाद श्रीवास, सुशांत राजावत, दीपक भदौरिया, आशुतोष शर्मा, विवेक पचौरी, दीपू दुबे, सुरेश चंद सोनी, गंगासिंह भदौरिया, विक्रम सिंह राजावत, गंगाराम जाटव, बॉबी शर्मा, हिमांशु शर्मा, बृजेश जैन, मोहम्मद कामिल, नईम खान पठान, रमेशबाबू शर्मा, अभिषेक मौर्य, अजय कुमार जैन, विजय गोयल, ओमप्रकाश पांडे, अनिरुद्ध त्रिपाठी, शालू पुरोहित, सोनू सिंह कुशवाह, सत्यम सिंह भदौरिया, बृजेश कुमार, दुष्यंत सिंघई, नीरज त्रिपाठी, विकास पाण्डे, देवेन्द्र कुमार शर्मा, ललित उपाध्याय, रमेश सिंह कुशवाहा, मनोज जैन मामा, दिवाकर दीक्षित, रामजीलाल, सोनवीर यादव, प्रमोद जैन डब्बू, विनोद जैन, मोहम्मद इरफान गम्मू, मोहर सिंह जाटव, रॉकी तोमर, अमित शिवहरे, अरविंद सोनी, पवन चौरसिया, देवेन्द्र ठाकुर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button