अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दबोह पुलिस ने अवैध रेत से भरा ट्रक पकड़ा

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन तथा एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के नेतृत्व में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दबोह थाना पुलिस ने रविवार-सोमवार रात्रि गस्त के दौरान अवैध रेत से भरे हुए ट्रक को परिवहन करते हुए पकड़ा है।
दबोह थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया कि थाना दबोह पुलिस ने चालक कैलाश केवट द्वारा अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के ओवरलोड रेत से भरे डंपर क्र. यू.पी.92 टी.7555 को जब्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया है। जिसकी सूचना माइनिंग विभाग भिण्ड को पृथक से कार्रवाई हेतु दे दी गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीव तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक ओंकार सिंह तोमर, चालक विकास, आरक्षक गिर्राज, नरेन्द्र, अभिषेक यादव की सराहनीय भूमिका रही।



