लहार पुलिस ने एसपी के निर्देश पर 24 घंटे में 6 लाख की कीमत का लूटा गया ट्रैक्टर का किया खुलासा।

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में लहार थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया ने किया लूट का खुलासा, 24 घण्टे के अंदर लूटा गया ट्रेक्टर कीमती 06 लाख रूपये का बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार। भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा एएसपी कमलेश खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के नेतृत्व में पुलिस थाना लहार की टीम ने लूटे हुए ट्रेक्टर को 24 घण्टे के अंदर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।थाना लहार पर दिनाँक 02/03/2022 को फरियादी करूआ उर्फ मोहर सिंह पुत्र भारत सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी बिस्मिल नगर मुरैना ने रिपोर्ट की थी कि मेरे व्दारा खरीदे गये स्वराज ट्रेक्टर को ग्राम रावतपुरासानी व लहार के बीच 04 आरोपियों ने मेरे साथी अरविन्द व बंटी गुर्जर से मारपीट कर उनसे स्वराज ट्रेक्टर व मोबाइल लूटकर भाग गये है। घटना की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 60/2022 धारा 392,34 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना लहार की पुलिस टीम ने थाना रौन की पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर लूटे गये ट्रेक्टर को थाना रौन के अन्तर्गत स्थित आरोपी निवासी गौरई थाना रौन के खेत से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल भदौरिया, उनि मदन सिंह, उनि आदिल खान आरक्षक मनीष जादौन, आर. रविकांत शर्मा, आरक्षक पंकज शर्मा, आरक्षक उदयभान सिंह, आरक्षक राकेश रावत, आरक्षक श्याम कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं थाना रौन के पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



