कलेक्टर ने मेहगांव जनपद में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्या का किया निराकरण।

कलेक्टर ने मेहगांव जनपद में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्या का किया निराकरण।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई के अंतर्गत तहसील मेहगांव में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया गया।
आज जनपद पंचायत कार्यालय मेहगांव के मीटिंग हॉल में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
*परिवहन कार्यालय में आवेदनों पर कार्यवाही के दिए निर्देश*
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई के अंतर्गत आज परिवहन कार्यालय भिण्ड में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका शीघ्र निराकरण करने जिला परिवहन अधिकारी श्री निर्मल कुमरावत को निर्देश दिए।




