चंबल प्रदेश बनाने की किसान नौजवान मंच ने उठाई मांग। 4 मई को जन जागरण महापंचायत का कार्यक्रम – रविंद्र तोमर पूर्व विधायक ।
चंबल प्रदेश बनाने की किसान नौजवान मंच ने उठाई मांग। 4 मई को जन जागरण महापंचायत का कार्यक्रम – रविंद्र तोमर पूर्व विधायक ।
किसान नौजवान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दिमनी रविंद्र सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता के जरिए नए चंबल प्रदेश बनाने की मांग उठाई है,उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हजारों लोगों की मांग है कि तीन प्रदेश के 21 जिलों को मिलाकर नया चंबल प्रदेश बनाया जाए ताकि उन क्षेत्रों के विकास की संभावनाएं बढ़ाया जा सके, इसके अलावा चंबल,सिंध,यमुना सहित तीन प्रदेशों की सभी नदियों के किनारे समतलीकरण कराकर उद्योग लगवाए जाएं जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जाए और गायों, किसानों की मुख्य समस्या को लेकर गौ अभ्यारण बनवाए जाएं। जिसको लेकर पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि किसान नौजवान मंच के तहत 4 मई को भिंड जिले के फूप कस्बे में भरत मिलाप एवं जनजागरण महापंचायत का कार्यक्रम होगा जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




