एसडीएम लहार ने जगनपुरा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण।
एसडीएम लहार ने जगनपुरा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण।
*स्कूल प्राचार्य एवं भृत्य का माह अगस्त का वेतन आगामी आदेश तक रोकने दिए निर्देश*
*अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से पृथक करने दिए निर्देश*
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने हाईस्कूल जगनपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रयोगशाला की स्थिति अत्यंत ही दयनीय पाई गई, छात्रों को प्रदाय की जाने वाली पाठ्य पुस्तकें अव्यवस्थित तरीके से बिखरी मिली स्कूल में कुल दर्ज 92 विद्यार्थियों के विरुद्ध मात्र 32 बच्चे उपस्थित मिले।
एसडीएम लहार विजय यादव ने प्राचार्य सतीश सिंह राजावत एवं भ्रृत्य राघवेंद्र की कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उक्त प्राचार्य एवं भृत्य का माह अगस्त का वेतन आगामी आदेश तक रोकने निर्देश दिए एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लहार को निर्देशित कर प्राचार्य का प्रभार किसी अन्य योग्य शिक्षक को देने के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र जगनपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता अनुराधा हिन्नारिया बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। उक्त कार्यकर्ता को विगत आठ माह पहले भी निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर अनुपस्थित मिलने पर परियोजना अधिकारी अजय देव के द्वारा नोटिस जारी किया गया था। निरीक्षण के समय केंद्र पर दर्ज कुल 40 बच्चों के विरुद्ध एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला, प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता अनुराधा ग्राम में निवास नहीं करती है एवं भिण्ड जिले से बाहर कहीं और निवास करती है, कार्यकर्ता की गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसडीएम लहार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा हिन्नारिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के एवं सुपरवाइजर माधवी राजावत को केन्द्रों का निरीक्षण ठीक ढंग से न करने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब लेने के निर्देश सीडीपीओ लहार को दिए।
*एसडीएम लहार ने फर्जी संचालित डीएड कॉलेज की जांच के निर्देश दिए*
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव को दूरभाष पर प्राप्त सूचना रौन के ग्राम बिङखरी में परशुराम डीएड कॉलेज का संचालन किया जा रहा है एवं छात्रों से मोटी फीस वसूली जा रही है जबकि कॉलेज के नाम पर मात्र एक कमरा है, उक्त शिकायत के आधार पर एसडीएम लहार ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा एवं बीआरसी रौन एवं बिङखरी पटवारी के नेतृत्व में संयुक्त दल बनाकर जांच के निर्देश दिए।




