No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी और उप निर्वाचन अधिकारी के साथ आईटीआई परिसर का भी निरीक्षण किया।

भिण्ड 30 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजे गए प्रेक्षकों का भिण्ड जिले में आगमन हो गया है, भिण्ड जिले में निर्वाचन प्रेक्षकों के द्वारा कंट्रोल रूम और मतगणना स्थल का व्यापक रूप से निरीक्षण किया गया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए भिण्ड जिले में विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए आए, भिण्ड विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक पंकज यादव,( सीनियर आईएएस), गोहद क्षेत्र के प्रेक्षक नवदीप शुक्ला, (आईएएस), और मेहगांव क्षेत्र के प्रेक्षक कृष्ण कुमार सिंह (आईएएस ) ने आईटीआई परिसर का भ्रमण कर मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रॉन्ग रूम, और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव के साथ अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी प्रेक्षकों को दी।
प्रेक्षकों ने समस्त व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जाहिर किया है इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि पूरे परिसर में पर्याप्त रूप से वेरीकेटिंग की जावे। रात्रि में लाइट के लिए व्यापक इंतजाम किया जाए। बेकअप के लिए जनरेटर सेट लगाए जाएं। पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर ली जावे, साफ सफाई की विशेष व्यवस्थाएं हो और इसके साथ प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन के सामग्री वितरण और जमा होने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जावें। मतगणना किए जाने वाले हाल का भी निरीक्षण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

a

Related Articles

Back to top button